क्रिसमस से पहले बिहार सरकार ने 6 IPS अधिकारियों को DIG रैंक में प्रोमोशन दे दिया है। बिहार सरकार के  गृह विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी है। इन अधिकारियों में एक नाम पटना के एसएसपी मनु महाराज का भी है। इसके बाद अब पटना में एसएसपी का पद खाली हो जाएगा।

 

मनु महाराज एक तेज तर्रार अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। वे साल 2015 से पटना में एसएसपी पद पर तैनात हैं। इससे पहले वे दरभंगा और गया के एसएसपी चुके हैं। वहीं, मनु महाराज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे विश्वसनीय ऑफिसर में से एक हैं।

नौकरशाही डेस्क

गृह विभाग की अधिसूचना के  अनुसार IPS अधिकारी मनु महाराज, राजेश त्रिपाठी, छत्रनील सिंह, अशोक कुमार, एम सुनील कुमार और नवल किशोर सिंह DIG बनाये गए है।

देखें पूरी सूची – 

ये भी पढ़ें : महाराज का नीतीश पर जादू ,11 महीने में दोबारा बने पटना एसएसपी

वहीं, बिनोद कुमार और सौरभ कुमार को आईजी में प्रमोशन मिला है। साथ ही, बिहार पुलिस के 11 इंस्पेक्टर को डीएसपी के रूप में प्रमोशन दिया गया है। अमरेंद्र कुमार सिंह, कृष नंदन कुमार, सुरेश कुमार सरोज, राम सिद्धेश्वर आजाद, रंजन कुमार सिंह, मो यूसुफ शमसुद्दीन अंसारी, बिरेंद्र नारायण सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, शिव कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह को डीएसपी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें :  पटना भगदड़ में जब नप गए डीएम मनीष –  एसएसपी मनु महाराज

इसके अलावा अशोक कुमार, उमाशंकर प्रसाद, सुजीत कुमार, शिवदीप लांडे, गरिमा मल्लिक, एस. प्रेमलता, सिद्धार्थ मोहन जैन को प्रवर कोटि में प्रमोशन किया गया।

 

By Editor