कर्नाटक चुनावों के दौरान पेट्रोलियम के दाम स्थिर रखने के बाद ठीक उम्मीद के मुताबिक मोदी सरकार के इशारों पर इजाफा कर दिया गया है. राहुल गांधी ने इसे मोदनॉमिक्स करार देते हुए कहा कि जितने लोगों को मूर्ख बना सको और जितनी बार मूर्ख बना सको यही मोदीनॉमिक्स है.

आज पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्य बढ़ा दिये गये इस तरह पेट्रोल का दाम 56 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है जबिक डिजल का दाम आल टाइम हाई हो चुका है. पेट्रोलियम कम्पनियों ने पेट्रोल की कीमत में 17 पैसे का इजाफा किया है जबकि डिजल के मूल्यों में 21 पैसे का इजाफा किया है.

गरतलब है कि कर्नाटक चुनाव के दौरान लगभग तीन हफ्ते तक पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में प्रतिदिन होने वाले परिवर्तनों पर अघोषित तौर पर रोक लगा दी गयी थी. लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हुआ पेट्रोलियम कम्पनियों में दामों में इजाफा कर दिया. मालूम हो कि मोदी सरकार ने कुछ वर्ष पहले पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्यों में प्रतिदिन के दर से बदलाव की घोषणा की थी.

 

 

 

 

By Editor