पीएम-सीएम मीटिंग पर बवाल, केजरीवाल, ममता ने लगाए आरोप

पीएम-सीएम मीटिंग के बाद देश में बवाल हो गया। अरविंद केजरीवाल और ममता ने लगाए बड़े आरोप। केजरीवाल ने कहा, आक्सीजन खत्म होने पर किसे फोन करें?

कुमार अनिल

शुक्रवार को पीएम-सीएम मीटिंग के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से बात करते हुए तीन प्रमुख बातें कहीं।

– दिल्ली के लिए लाए जा रहे आक्सीजन को दूसरे राज्य रोक रहे हैं। आप रास्ता क्लीयर कराएं, जैसे अन्य राज्यों के लिए कराएं है।

-अस्पतालों से फोन आते हैं कि दो घंटे का आक्सीजन बचा है। कोई उपाय करें। प्रधानमंत्री जी आप बताएं कि मैं किसे फोन करूं। पहले कुछ लोगों ने मदद की, अब उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिए हैं।

– देश एक है, तो वैक्सीन की रेट अलग-अलग क्यों? एक रेट होना चाहिए।

केजरीवाल के सवाल उठाते ही न्यूज एजेंसी एएनआई ने ‘सुत्रों’ के हवाले से एक खबर प्रसारित की। खबर में कहा गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीम-सीएम मीटिंग में राजनीति साधी। एएनआई के ट्विट के बाद सेशल मीडिया पर केजरीवाल को निशाने पर लेकर खूब टिप्पणी की जा रही है।

पटना में पीपा पुल से गंगा में गिरा वाहन,9 की मौत, दस लापता

उधर, प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पीएम की मीटिंग के लिए उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि प. बंगाल के लिए आवंटित आक्सीजन को उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाल की उपेक्षा की जा रही है।

ममता बनर्जी ने आज फिर एक देश में वैक्सीन के तीन तरह के कीमत तय करने पर विरोध जताया।

इधर, बिहार सरकार ने एक देश में तीन रेट होने पर कोई आपत्ति नहीं जताई है, जबकि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि वैक्सीन फ्री दी जाएगी। यह माना जा रहा था कि पहले की तरह टीकाकरण का सारा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। लेकिन अब सारा खर्च राज्यों के माथे डाल दिया गया है।

By Editor