PU में नड्डा वापस जाओ के नारे लगे, छात्रों ने दिखाया काला झंडा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ पटना विवि में खूब नारे लगे। छात्रों ने नड्डा वापस जाओ के नारे लगाए। काले झंडे भी दिखाए।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जैसे ही पटना कॉलेज पहुंचे, छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। अनेक छात्र नड्डा वापस जाओ, नड्डा गो बैक के नारे लगाने लगे। आइसा, छात्र जन अधिकार परिषद सहित अन्य संगठनों से जुड़े छात्रों ने भाजपा अध्यक्ष को विरोधस्वरूप काले झंडे भी दिखाए। मालूम हो कि जेपी नड्डा पटना विवि के छात्र रह चुके हैं। छात्र जन अधिकार परिषद की प्रिया राज जेपी नड्डा की कार के आगे लेट गईं। नड्डा वापस जाओ का नारा गूंज रहा था। विरोध के कारण कुछ देर के लिए अपरा-तफरी हो गई।

आइसा नेताओं ने बताया कि जेपी नड्डा वापस जाओ, नयी शिक्षा नीति वापस लो एवं पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दो जैसे प्रमुख नारे के साथ जेपी नड्डा का विरोध किया गया। इस दौरान आइसा राज्य सह सचिव कुमार दिव्यम, आइसा छात्र नेता नीरज यादव, आदित्य रंजन, विशाल विनायक, अनिमेष चंदन, राज्य कार्यकारिणी सदस्य शास्वत, अभिषेक समेत दर्जनों मौजूद थे।

याद रहे पटना विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा दिए जाने की मांग बहुत पुरानी है। बिहार के सारे छात्र संगठन और समय-समय पर सभी दलों ने केंद्रीय विवि का दर्जा देने की मांग की है, लेकिन यह मांग आज तक पूरी नहीं हुई। ये है वीडियो-

तानाशाही व मुस्लिमों पर जुल्म के खिलाफ मैदान में उतरेगा गठबंधन

By Editor