इन दिनों नोबल पुरस्कार की घोषणा का दौर चल रहा है. सोमवार को इकोनॉमिक्स के नोबल पुरस्कार की बारी है. और इसके लिए भारतीयों में गजब का उत्साह है क्योंकि संभावना जताई जा रही है कि यह पुरस्कार रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के खाते में जा सकता है.

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने रघुराम राजन का नाम उन छह संभावित लोगों में शामलि किया है जिनमें से किसी एक को यह पुरस्कार मिल सकता है.

 

क्लेरिटिव अनालिटिक्स नामक शोध कम्पनी  ने दस ऐसे दिग्गजों के नामों की लिस्टिंग की है जिनमें से किसी एक को यह सम्मान प्राप्त हो सकता है. इकोनामिक टाइम्स वेबसाइट ने इस संबध में क्लेरिटिव की लिस्ट के बारे में लिखा है.

हालांकि इस लिस्ट में शामिल होने का मतलब यह नहीं है कि वह इसके लिए चयनित कर ही लिये जायेंगे.

रघु राम राजन ने पिछले दिनों भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के पद से इस्तीफा दे दिया था. राजन कार्पोरेट फाइनांस के क्षेत्र में काफी उल्लेखनीय काम के लिए चर्चित हैं.

राजन चालीस वर्ष की अल्पायु में इंटरनेशनल मॉनिरटरी फंड( आईएमएफ) के चीफ इकोनोमिस्ट बन गये थे और वह गैर पश्चिमी व्यक्ति हैं जिन्हें इस पद पर आसीन होने का अवसर मिला था

 

 

 

 

By Editor