राममंदिर के मुख्य पुजारी का राहुल को समर्थन, ब्रांड BJP को आघात

राममंदिर के मुख्य पुजारी का राहुल को समर्थन, ब्रांड BJP को आघात

अयोध्या स्थित राममंदिर के मुख्य पुजारी ने राहुल गांधी के प्रयासों का किया समर्थन। जयश्रीराम नहीं, जय सियाराम लिखा। ब्रांड BJP को बड़ा आघात।

भाजपा के हिंदुत्व ब्रांड को बड़ा आघात लगा है। अयोध्या स्थित राममंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास महाराज ने पत्र लिख कर और वीडियो जारी करके राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी #BharatJodoYatra का समर्थन किया है। उन्होंने लिखा है कि जिस मकसद के लिए राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा कर रहे हैं, उन्हें उसमें सफलता मिले। मुख्य पुजारी ने पत्र राहुल गांधी को संबोधित करते हुए लिखा है। उसके नीचे शुभ आशीर्वाद लिखा है और फिर जय सियाराम लिखा है। ध्यान रहे, संघ परिवार जय सियाराम का नारा नहीं लगाता, बल्कि वह सिर्फ जय श्रीराम कहता है।

राममंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने वीडियो जारी करके कहा है कि वे स्वास्थ्य कारणों से खुद भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं हो रहे हैं, पर राहुल गांधी को पूरा आशीर्वाद है। यह भी लिखा कि राहुल गांधी का प्रयास सर्वजन सुखाय, सर्वजन हिताय है अर्थात सबके सुख और सबके हित में है। कांग्रेस समर्थक इस पत्र को खूब शेयर कर रहे हैं। वहीं भाजपा समर्थकों में खामोशी देख रही है।

रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी के पत्र और वीडियो से ब्रांड भाजपा को बड़ा आघात लगा है। जयश्रीराम का नारा लगा कर वे दूसरे के नीचा दिखाते रहे हैं। हाल में कोलकाता में केंद्र सरकार के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी थीं। उन्हें देखकर भाजपा समर्थक सरकारी कार्यक्रम में भी जयश्री राम का नारा लगाने लगे। इसके बाद ममता बनर्जी ने मुख्य मंच पर बैठने से इनकार कर दिया। भाजपा और संघ ने जयश्री राम को प्रेम और सद्भाव का नारा नहीं रहने दिया है। राहुल गांधी ने हाल में एक सभा में कहा था कि भाजपा के लोग जय सियाराम क्यों नहीं कहते?

हलद्वानी : कोर्ट पहुंचा 4500 मुस्लिम परिवारों को उजाड़ने का मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*