रामपुर : पुलिस दमन से सिर्फ 34% मतदान, SP हारी, कोर्ट जाएंगे

यह आश्चर्यजनक है कि रामपुर विधानसभा उपचुनाव में सिर्फ 33 प्रतिशत वोट पड़े। सपा का पुलिस पर समर्थकों के दमन का आरोप। कोर्ट और सड़क पर लड़ेंगे।

उत्तर प्रदेश के रामपुर उप चुनाव में इस बार सिर्फ 33.94 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान सपा ने कई वीडियो जारी करके आरोप लगाया था कि उसके मतदाताओं को पुलिस वोट देने से रोक रही है। दुर्व्यवहार कर रही है। इसके बाद कल परिणाम आया, जिसमें समाजवादी पार्टी की हार हो गई। अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी को जानबूझ कर हराया गया। उन्होंने कहा कि वे कोर्ट से लेकर सड़क तक राजनीतिक संघर्ष करेंगे। उन्होंने रामपुर में फिर से चुनाव कराने की मांग की है।

रामपुर उप चुनाव में जहां इस बार लगभग 34 प्रतिशत मतदान हुआ, वहां इसी साल विधानसभा चुनाव में 56 प्रतिशत मतदान हुआ था। इतना कम मतदान शायद ही किसी उप चुनाव में हुआ हो। रामपुर में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 33 हजार से अधिक वोटों से हराया।

रामपुर सपा का खास कर आजम खान गढ़ रहा है। आजम खान यहां से 10 बार चुनाव जीत चुके हैं। रामपुर में पहली बार किसी गैर मुस्लिम की जीत हुई है।

राज्य सभा सदस्य और राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने बड़ी बात कही। कहा-खतौली और मैनपुरी में जिस तरह सबका साथ मिला बहुत ख़ुशी हुई और ये सर्व समाज में समरसता के अच्छे संकेत हैं! रामपुर में जिस तरह लोकतांत्रिक मूल्यों का जिस तरह गला घोटा गया है, उससे आहत हूं, खतौली की जीत का जश्न नहीं मनाऊँगा। मालूम हो कि खतौली उप चुनाव में रालोद प्रत्याशी को जीत मिली है। यूपी में तीन उप चुनाव हुए, जिसमें भाजपा एक पर जीती।

समाजवादी पार्टी के जितेंद्र वर्मा जीतू ने आंकड़े जारी करके दिखाया है कि समाजवादी पार्टी के समर्थक बूथों पर किस प्रकार वोट पड़ने ही नहीं दिए गए। कई अन्य ने वीडियो जारी किया है, जिसमें खासकर मुस्लिम मतदाता बता रहे हैं कि किस प्रकार उन्हें वोट देने से रोका गया।

PM Modi को किससे डर, क्यों कहा हम पर हमले होंगे

By Editor