झारखंड चुनाव: तेजस्वी और तेजप्रताप करेंगे प्रचार, जारी किया 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के  प्रचार के लिए आरजेडी ने कमर कस ली है. जिसके लिए आरजेडी (RJD) ने 40 स्टार प्रचारकों (Star Campaigners) की लिस्ट जारी की है.

रवि कांत की रिपोर्ट

झारखंड विधानसभा चुनाव: तेजस्वी और तेजप्रताप करेंगे प्रचार, जारी किया 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

राबड़ी देवी और मीसा भारती भी रहेंगी शामिल 

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के लिए आरजेडी (RJD) ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बिहार राजद के लगभग सभी बड़े नेताओं के नाम शामिल किए हैं.

इसमें राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप, मीसा भारती, शरद यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

 

Soren ने क्यों कहा कि रघुबर दास हैं झूठा इन चीफ

 

राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की संयुक्त चुनावी सभाएं भी होंगी, जिसके लिए कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं.

 

 

 

वहीं झारखंड से पार्टी प्रभारी जय प्रकाश यादव, प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, अनिल यादव, पूर्व सांसद घूरन राम के नाम शामिल हैं.

आरजेडी, कांग्रेस और जेएमएम के साथ मिलकर 7 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

 

 

 

 

सोनिया और राहुल गाँधी भी करेंगे प्रचार

वहीँ झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी. सूची में सोनिया और राहुल गांधी समेत अन्य दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं, लेकिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का नाम गायब है.

 

 

RJD की दहाड़ पर झुकी Modi सरकार

हालांकि ये सूची पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए ही है. उधर, भाजपा ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची तैयार कर ली है. साथ ही सूची को मंजूरी के लिए आलाकमान के पास भेज दिया है.

 

कांग्रेस की लिस्ट में ये नाम हैं शामिल

सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आजाद, रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, तारिक अनवर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला, जतीन प्रसाद, धीरज साहू, फुरकान अंसारी, सुबोधकांत सहाय, शिवकुमार दाहारिया, सुष्मिता देवी, आरपीएन सिंह, मैनुल हक, उमंग सिंघार, सलीम अहमद, केशव महतो, राजेश ठाकुर, इरफान अंसारी, संजय लाल पासवान, आलोक दुबे, रविंद्र सिंह, ज्योति मथारु, अजय शर्मा, जयवीर शेरगिल, अनिल शर्मा, निखिल कुमार, मदन मोहन झा, सरफराज अहमद, शमशेर आलम.

 

 

By Editor