RJD के 8 प्रवक्ता बने, बड़ा सवाल कैसे करेंगे ट्रोल आर्मी का मुकाबला

RJD के 8 प्रवक्ता बने, बड़ा सवाल कैसे करेंगे ट्रोल आर्मी का मुकाबला

आज RJD प्रदेश अध्यक्ष ने 8 प्रवक्ता मनोनीत किए। आज ही भाजपा के केंद्रीय मंत्री ने तेजस्वी यादव का एडिटेट वीडियो जारी किया। ट्रोल आर्मी भी सक्रिय। कैसे करेंगे मुकाबला?

आज राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आठ प्रवक्ता मनोनीत किए। आज फिर बिहार भाजपा के कई बड़े नेताओं ने नई सरकार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर आरोप लगाए। इसके अलावा दुष्प्रचार का एक पूरा तंत्र है, जो किसके लिए कमा करता है, सभी जानते हैं। जिस दिन तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री के बतौर शपथ लेनी थी, उस दिन सबुह से अफवाह उड़ाई गई कि तेजस्वी यादव की पत्नी उपमुख्यमंत्री बन रही हैं। एक तीसरा कोण भी है। गोदी मीडिया के अलावा डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया में भाजपा, ट्रोल आर्मी का मुकाबला कैसे करेंगे, यह भी सवाल है।

यही सवाल नौकरशाही डॉट कॉम ने राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन से पूछा, तो उनका जवाब था कि प्रवक्ताओं की संख्या बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाई जाएगी। इसके लिए रणनीति बन रही है। झूठ-अफवाह और दुष्प्रचार का हर स्तर पर मुकाबला करने के लिए रणनीति बनाने के साथ संसाधन भी विकसित किए जाएंगे।

आज राजद प्रदेश जगदानंद सिंह ने (1) भाई वीरेन्द्र, विधायक (2) चित्तरंजन गगन (3) शक्ति सिंह यादव, पूर्व विधायक (4)एज्या यादव, पूर्व विधायक (5) ऋषि मिश्रा , पूर्व विधायक (6) सतीश कुमार दास‌ , विधायक(7) एजाज अहमद एवं (8)रीतू जायसवाल को राजद का प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किया है।
ज्ञातव्य है कि कुछ दिन पहले प्रवक्ताओं की सूची को रद्द कर दिया गया था। मनोनीत प्रवक्ताओं में छ: पहले भी प्रवक्ता थे। ऋषि मिश्रा और सतीश कुमार दास‌ दो नये प्रवक्ता बनाये गये हैं।

इस बीच आज सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी तथा सीपीआई नेता डी राजा ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की और नई सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों पर चर्चा की।

भगवाधारी यति ने तिरंगा अभियान के बहिष्कार की अपील की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*