RJD की नजर अतिपिछड़ा पर, 15 दिन में बनेगी राज्य- जिला कमेटी

RJD की नजर अतिपिछड़ा पर, 15 दिन में बनेगी राज्य- जिला कमेटी

RJD ने समस्तीपुर जिले से विधानसभा चुनाव लड़ चुके अरविंद कुमार सहनी को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। 15 दिन में बनेगी राज्य और जिला कमेटी।

राजद ने समस्तीपुर जिसे से पार्टी टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके अरविंद कुमार सहनी को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। पार्टी ने उन्हें 15 दिनों के भीतर राज्य और जिला कमेटी बनाने को कहा है। स्पष्ट है 2024 लोकसभा चुनाव में अब एक साल से कम वक्त रह गया है। ऐसे में पार्टी हर स्तर पर तैयारी तेज कर रही है।

राजद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने अरविन्द कुमार सहनी को राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। उन्हें 15 दिनों के अन्दर प्रदेश एवं जिला कमिटी के गठन के साथ-साथ राज्य एवं जिला स्तर पर पार्टी के द्वारा किये गये कार्यों को मजबूती से चलाने का निर्देश दिया गया है।

पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि अरविन्द सहनी को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर बिहार सरकार के मंत्री आलोक कुमार मेहता के अलावा प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव बल्ली यादव, मदन शर्मा, फैयाज आलम कमाल, डाॅ0 प्रेम कुमार गुप्ता, भाई अरूण कुमार, निर्भय अम्बेदकर, प्रमोद कुमार राम, संजय यादव, देवकिशुन ठाकुर, अभिषेक कुमार सिंह, प्रदेश सचिव संजीव कुमार मिश्रा, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय, उपेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, जेम्स कुमार यादव, शिवेन्द्र कुमार तांती सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने बधाई देते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के माध्यम से अतिपिछड़ा के हक और अधिकार की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ेंगे।

SC : महाराष्ट्र में गवर्नर का फैसला असंवैधानिक, इस्तीफे की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*