RJD मंत्रियों ने शुरू किया सुनवाई कार्यक्रम, पहले दिन दो सौ आवेदन

RJD मंत्रियों ने शुरू किया सुनवाई कार्यक्रम, पहले दिन दो सौ आवेदन

RJD के मंत्रियों ने मंगलवार को जनसरोकार से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए ‘‘सुनवाई’’ कार्यक्रम की शुरूआत की। दो सौ आवेदनों पर कार्रवाई।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर राजद राज्य कार्यालय में मंगलवार को ‘‘सुनवाई’’ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता एवं सूचना प्रावैद्यिकी मंत्री मो. इसराईल मंसूरी ने जनसरोकार से संबंधित पार्टी कार्यकर्ताओं तथा आमजनों के लिखित समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।

समस्याओं के निराकरण के लिए सुनवाई कार्यक्रम दिन के एक बजे साढ़े तीन बजे तक चला, जिसमें करीब 200 विभिन्न विभागों के साथ-साथ राजस्व एवं भूमि सुधार तथा सूचना प्रावैद्यिकी विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। लोगों की समस्याओं को दोनों मंत्रियों ने सुना और उस पर तत्काल कार्रवाई के लिए टेलिफोन तथा लिखित में दिशा-निर्देश संबंधित विभाग के और विभिन्न जिला के पदाधिकारियों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग मत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा पढ़ाई, लिखाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई एवं कार्रवाई के प्रति जो संकल्प सरकार की है उसे पूरा करने के प्रति हम सभी संकल्पित हैं और बिहार की जनता ने जो विश्वास महागठबंधन सरकार पर किया है उस भरोसे को श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय जनता दल निश्चित तौर पर कायम है। हमारा संकल्प है कि बिहार में आमजनों की समस्याएं जल्द से जल्द हल हो इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं और ये सिलसिला लगातार चलेगा।

इस अवसर पर सूचना प्रावैद्यिकी मंत्री मो. इसराईल मंसूरी ने कहा कि महागठबंधन सरकार मजबूती के साथ जनसरोकार के मुद्दे को हल करने के प्रति संकल्पित है और आज सुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं के समाधान की दिशा में हम आगे बढ़ें हैं।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश पासवान, शोभा प्रकाश कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश संगठन महासचिव राजेश यादव, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, मो. फैयाज आलम कमाल, बल्ली यादव, ई. अशोक यादव, डाॅ. प्रेम कुमार गुप्ता, देवकिशुन ठाकुर, राजेश पाल, निर्भय अम्बेदकर, प्रमोद कुमार राम, अरविन्द कुमार सहनी, नन्दू यादव, सारिका पासवान, चन्देश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

बिहार में हिंदुत्व नहीं, मुद्दे खोज रही BJP, विधानसभा चलने नहीं देगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*