RJD ने कहा ये देश के रेल मंत्री हैं या सिर्फ ब्राह्मणों के

जिस सम्मेलन में ब्राह्मण सबका बाप है नारा लगा उस सम्मेलन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी। RJD ने कहा ये देश के रेल मंत्री हैं या सिर्फ ब्राह्मणों के।

दूसरे दलों पर जातिवाद का आरोप लगानेवाली भाजपा के बड़े नेता ब्राह्मण सम्मेलन में शामिल हुए। उग्र नारे भी लगे। एक नारा जोरशोर से लगाया गया-विपक्षी सारे सांप है, ब्राह्मण सबका बाप है। इसी सम्मेलन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हुए और जातिवादी भाषण दिया, तो राजद ने घेरा। राजद ने कहा कि ये देश के रेल मंत्री हैं या सिर्फ ब्राह्मणों के। सोशल मीडिया में इस जातिवादी सम्मेलन में एक जाति विशेष के लिए लगे उग्र नारे तथा एक जाति का महिमामंडन करने के लिए लोग भाजपा को आड़े हाथों ले रहे हैं। युवा राजद ने वीडियो भी शेयर किया है।

युवा राजद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ब्राह्मण सम्मेलन में शामिल होने और उनके सामने विपक्षी सारे सांप हैं, ब्राह्मण सबका बाप है, नारे पर कहा कि ये देश के रंल मंत्री हैं या ब्राह्मणों के। राजद के एससी-एसटी प्रकोष्ठ ने भी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कहा-जातिवाद फैलाने के काम पर लगने के आदेश का पालन करने से पहले ये तो बता दो कि दलित, पिछड़े, अतिपिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक आदि इन स्टेशनों पर जा सकेंगे? जोश देखकर तो लगता है कि मोदी जी ने भाजपा के व्यक्तिगत फंड से अप्रूवल दिया है कि स्टेशन सिर्फ एक जाति के लिए बनेगा !

राजद की विभिन्न जिला इकाइयों ने भी रेल मंत्री के जातिवादी सम्मेलन में शामिल होने पर तीखी प्रति प्रतिक्रिया दी है। शेखपुरा जिला राजद ने कहा-@AshwiniVaishnaw जी का अमृतकाल! रेल मंत्रालय से ज्यादा समय जातिवादी सम्मेलनों में दे रहे हैं और अपनी जाति विशेष को सबका ‘बाप’ बताने वालों का साथ दे रहे हैं!

सोशल मीडिया पर अनेक लोगों ने कहा कि रेल मंत्री का इस जातिवादी सम्मेलन में शामिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस सम्मेलन में धर्म की रक्षा के लिए फिर से फरसा उठाने जैसी बातें बी कही गईं। कई लोगों ने इसे हिंसा फैलाने, तनाव फैलाने वाला बताया है। कई लोगों ने उन पढ़ लिखे होकर ऐसी बातें करने अचरज जताया है।

अतिपिछड़ा छात्रवृत्ति बंद करने के खिलाफ PM का पुतला फूंका

By Editor