RLSP का JDU में विलय, उपेंद्र कुशवाहा ने कर दिया ऐलान

रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा @UpendraRLSP ने अपने दल का @Jduonline में विलय की घोषणा कर दी।

रलोजपा के बैनर तले आखरी प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कुशवाहा ने कहा जदयू में उनकी भूमिका नीतीश कुमार तय करेंगे।

गौरतलब है कि काफी दिनों से यह चर्चा चल रही थी कि कुशवाहा अपने दल के साथ जदयू में जाने वाले हैं। इससे पहले रालोसपा ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई और इस बैठक में पार्टी का विलय जदयू में करने की सहमति बनी।

हालांकि एक दिन पहले ही रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव समेत 30 से ज्यादा नेताओं ने उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी से निष्काषित करके खुद राजद में शामिल हो गए थे।

आपको याद दिला दें कि समता पार्टी के गठन के समय नीतीश व कुशवाहा साथ थे। लेकिन बाद में कुशवाहा नीतीश से अलग हो कर अपनी अलग पार्टी रालोसपा बना ली थी।

उपेंद्र कुशवाहा 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार में राज्य मंत्री राह चुके हैं।

जादू में विलय की घोषणा के बाद कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार उनके सियासी भविष्य का फैसला करेंगे।

By Editor