संसद में दूध पैकेट के साथ प्रदर्शन, राहुल बोले कम खाओ, जुमले से…

खाद्य पदार्थों पर टैक्स के खिलाफ संसद में दूध पैकेट के साथ प्रदर्शन। राहुल गांधी बोले-कम बनाओ, कम खाओ, जुमले से पेट भरो…गृहस्थी सर्वनाश टैक्स।

फोटो- राहुल गांधी के पोस्ट से

आज संसद में खूब हंगामा हुआ। राज्यसभा में विपक्षी सदस्य दूध, दही, छाछ और खाने-पीने के अन्य सामान के पैकेट के साथ प्रदर्शन करते रहे। राज्यसभा को थोड़ी देर के लिए स्थगित करना पड़ा। इसके बाद संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट सारे विपक्षी सदस्यों ने प्रदर्शन किया।

राहुल गांधी ने पांच प्रतिशत टैक्स के कारण रोटी कैसे कम हो गई, इसे दिखाते हुए एक चित्र शेयर किया और लिखा-महंगाई से जूझती जनता के लिए ‘गब्बर’ की रेसिपी: कम बनाओ, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ। ‘मित्रों’ की अनकही बातें तक सुनने वाले प्रधानमंत्री को अब जनता की बात सुननी भी होगी और ये GST वापस लेना भी होगा। यूपी कांग्रेस ने कहा-दूध मांगोगे तो with GST देंगे।

संसद के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है। विपक्षी सदस्य लगातार महंगाई के खिलाफ संसद के भीतर प्रदर्शन कर रहे हैं। नारों के कारण आज भी कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सारा विपक्ष सदन के बाहर और अंदर कीमतों में वृद्धि के खिलाफ विरोध जारी रखेगा। देश की जनता दाल-चावल-आटा-दूध-दही पर “गब्बर सिंह टैक्स”(GST) से कराह रही है और मोदी सरकार बंसी बजा रही है। आज विपक्ष के नेता खड़गे जी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया पर तानाशाह (अनपार्लियामेंट्री शब्द) सरकार ने सदन की कार्यवाही ही बंद कर दी।

बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा-80% लोग अनब्रांडेड अनाज और प्री पैक्ड अनाज खरीदा करते हैं और इसका उपयोग अपने रसोई में करते हैं। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं दूध, दही, पनीर, झांझ,चावल, दाल, सूजी, मैदा और अन्य खाद्य सामग्री को भी आज़ादी के 75 साल में पहली बार टैक्स के दायरे में लाया गया है।

पूर्व मंत्री स्व बृजबिहारी प्रसाद की वैश्य महासभा ने मनाई जयंती

By Editor