सीवान के दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन हत्‍याकांड में आज सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से आरोपी मो कैफ और तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के फोटो की जांच रिपोर्ट आठ हफ्ते में मांगी है. इससे पहले कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सीबीआई से पूछा है कि तेजप्रताप और पत्रकार राजदेव की हत्या के आरोपी मो कैफ के फोटो की क्या जांच हुई है.

नौकरशाही डेस्क

गौरतलब है कि सीवान के दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सीवान के मो.कैफ उर्फ बंटी व तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप के संग वायरल हुई फोटो की जांच का आग्रह किया था.  तब भागलपुर सेंट्रल जेल से राजद के पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन की जमानत होने व बाहर आने के बाद सीवान के मो.कैफ उर्फ बंटी व तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप के संग उसकी फोटो वायरल हुआ था.

आशा रंजन सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर कहा था कि मेरे पति की हत्या में मो.कैफ उर्फ बंटी की भूमिका संदिग्ध है. हत्याकांड में संदिग्ध रहे मो.कैफ उर्फ बंटी व जावेद मियां फिलहाल जमानत पर हैं.

By Editor