एनडीए के लिए SC-ST एक्‍ट के खिलाफ सवर्णों का आंदोलन गले की फांस बनती नजर आई है. यही वजह है कि एनडीए को लीड करने वाली भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह को भी सोचना पड़ रहा है. सवर्णों के आंदोलन के बाद SC-ST का जिन्‍न अब एनडीए कोटे के मंत्रियों का पीछा नहीं छोड़ रहा, तभी तो बिहार में भाजपा कोटे से आने वाले पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार उस समय आग बबूला हो गए जब उनसे नए एससी-एसटी कानून को लेकर सवाल पूछा गया. वहीं, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने इस सवाल पर कहा कि लोगों को भड़काया जा रहा है.

नौकरशाही डेस्‍क

दरअसल, हाजीपुर में जब मंत्री प्रमोद कुमार से यह पूछा गया कि एससी-एसटी कानून मामले को लेकर आखिर क्यों केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले तक बदलने की नौबत आई. इस पर मंत्री ने झल्‍लाते हुए सवालों से पल्ला झाड़ लिया और कहा कि  जब पूर्व की कांग्रेस सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले बदल सकती है तो फिर भाजपा सरकार के फैसले में क्या हर्ज है.

वहीं, वैशाली के महनार में केंद्रीय मंत्री और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने नए एससी-एसटी कानून पर केंद्र की मोदी सरकार का खुलकर बचाव किया. उन्होंने कहा कि नए एससी-एसटी कानून की गलत व्याख्या कर आम लोगों को भड़काया जा रहा है. जो लोग दो महीने पहले तक केंद्र की मोदी सरकार को दलित विरोधी बता रहे थे, उन्होंने अब अपना सुर बदल लिया है. मालूम हो कि कल वैशाली में ही राम विलास पासवान को विरोधियों ने काले झंडे भी दिखाये थे.

By Editor