छलका शहीद रमेश रंजन के पिता का दर्द, कहा- कम से कम एक फोन ही कर लेते नीतीश जी

भोजपुर: श्रीनगर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए भोजपुर के सीआरपीएफ जवान के पैतृक गांव इसाढ़ी के देवटोला में सीआरपीएफ के डीजी एपी महेश्वरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे. उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. वहीं, शहीद के परिजनों ने नौकरशाही डॉट कॉम से बात करते हुए अपने दर्द को बयां किया. बातचीत के दौरान शहीद के पिता राधामोहन सिंह ने कहा कि मेरे बेटे को शहीद हुए छह दिन बीत गए हैं. लेकिन बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने हमारी सुधि तक नहीं ली. ये बहुत अफसोस की बात है कि हमारा लड़का आज देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ और हमारे प्रदेश के मुखिया ने एक फोन तक नहीं किया. मेरा बेटा दो आतंकियों को मार कर देश के लिए शहीद हुआ है और हमें उस पर गर्व है. वहीं, पूरा देश गौरवान्वित है लेकिन हमारे मुखिया नीतीश कुमार अभी तक हमारा हाल जानने नहीं पहुंचे. ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.

By Editor