पांच जुलाई यानी कल राजद का स्‍थापना दिवस मनाया जाना है, मगर आज दिन भर बिहार की राजनीति में लालू परिवार की नई सदस्‍य यानी तेजप्रताप यादव की पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय छाई रहीं. वजह राजद के पोस्‍टर में ऐश्‍वर्या की इंट्री है, जिसके बाद कयास लगाया जाने लगा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार का एक और सदस्य जल्द ही राजनीति में एंट्री कर सकता है. वहीं,  ऐश्वर्या राय के पोस्टर लगते ही राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में बालीवुड के शॉटगन यानी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी आ सकता है और ऐश्वर्या को तो राजनीति विरासत में मिली है.

नौकरशाही डेस्‍क

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ऐश्‍वर्या राय लालू प्रसाद यादव की बड़ी बहू और और उनके कदम भी लालू प्रसाद के लिए शुभ रहे हैं. वैसे भी ऐश्वर्या को तो राजनीति विरासत में मिली है. गौरतबल है कि इस बार राजद अपना स्‍थापना दिवस बिना लालू प्रसाद यादव के मना रही है, जिसका नेतृत्‍व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे करने वाले हैं. इसको लेकर पटना में राजद समर्थकों की ओर से एक पोस्टर लगाया गया है. जिसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती के साथ-साथ लालू की बहू ऐश्वर्या राय भी हैं. मालूम हो कि इस तरह किसी राजनीतिक कार्यक्रम में पहली बार ऐश्वर्या की तस्वीर सामने आई है.

By Editor