सुबह से शाम तक टीवी चैनलों पर कंडोम के प्रचार से सूचना एंव प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी खासे नाराज हैं. वह इतनी नाराज हैं कि उन्होंने टीवी चैनलों को यह फरमान सुना दिया है कि अब सुबह छह बजे से रात दस बजे तक कंडोम का प्रचार नहीं किया जाये.

  सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ने बाजाब्ता एक एडवायजरी जारी कर चैनलों को कहा है कि ऐस विज्ञापनों से बच्चों पर खराब प्रभाव पड़ता है. यह बच्चों के मन मस्तिष्क पर अनावश्यक प्रभाव डालते हैं. यह एडवायजरी केबल टेलिविजन  नेटवर्क नियमावली 1994 के तहत जारी की गयी है. इसके अनुसार बच्चों में अनहेल्दी प्रेक्टिस विकसित होने से रोका जाना जरूरी है.

एडवायजरी में कहा गया है कि इस नियमावली के मद्देनजर तमाम चैनलों को निर्देश दिया जाता है कि कंडोम के विज्ञापन को सुबह छह से रात दस बजे तक नहीं टेलिकास्ट किया जाये क्योंकि इससे बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. एडवायजरी में कहा गया है कि इसका उल्लंघन करने पर आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है.

आप को बता दें कि केंद्र सरकार से इस तरह की मांग गुजरात के कुछ संगठनों ने की है. कुछ समय पहले गुजरात के सूरत शहर में सनी लियोन का कंडोम वाला विज्ञापन हार्डिंग पर आया ता. जिसमें वह प्रचार कर रही ती . इस विज्ञापन के बाद कुछ संगठनों ने इस पर नराजगी जताई है.

 

By Editor