आज कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी का जन्‍मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें बधाई दी और उनकी लंबी आयु की कामना की. मगर गुजरात विधान सभा में व्‍यस्‍त राहुल गांधी को अपनी कांग्रेस अध्‍यक्ष यानी अपनी ही मां का जन्‍मदिन याद नहीं रहा. खबर लिखे जाने तक राहुल गांधी की ओर से उन्‍हें किसी भी माध्‍यम से बधाई नहीं दी गई थी. 

नौकरशाही डेस्‍क

प्रधानमंत्री ने  आज पहले गुजरात चुनावों के पहले फेज की वोटिंग के लिए मतदाताओं से अपील करते हुए हिंदी और गुजराती में ट्वीट किया. उसके कुछ देर बाद पीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके लंबी उम्र और बेहतर स्वस्थ जीवन की कामना की. वहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी सोनिया गांधी को जन्‍म दिन की बधाई दी और ट्विटर पर लिखा – समर्पण,त्याग,बलिदान व विषम परिस्थितियों में असीम साहस का परिचय देने वाली मैडम श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें.

बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने ट्वीट किया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा परम् आदरणीय सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. ईश्वर आपको स्वस्थ एवं लम्बी आयु प्रदान करें और आप इसी तरह हम सब का पथ प्रदर्शित करती रहें.

By Editor