शर्मनाक! सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ जहर उगल रहे हिंदुत्ववादी

शर्मनाक! सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ जहर उगल रहे हिंदुत्ववादी

नुपूर शर्मा के खिलाफ सख्त टिप्पणी के बाद कुछ देर तक हिंदुत्ववादी सन्न रहे। अब सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ जहर उगलने लगे। जस्टिस कांत का चित्र लगा दे रहे गाली।

हिंदुत्ववादियों ने एकजुट होकर सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया है। आज सुप्रीम कोर्ट ने उदयपुर की घटना सहित देश में सांप्रदायिक उन्माद भड़कने के लिए भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा को जिम्मेदार ठहराया। देश से माफी मांगने को भी कहा। काफी देर तक हिंदुत्ववादी सन्न रहे। अब अचानक सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ संगठित तौर पर गाली-गलौज करने लगे हैं। खबर लिखते समय ट्विटर पर #SupremeCourtIsCompromised टॉप ट्रेंड कर रहा है। अब तक लगभग 46 हजार ट्वीट हो चुके हैं। नुपूर शर्मा पर सख्त टिप्पणी करनेवाले जस्टिस सूर्यकांत का चित्र लगाकर अनाप-शनाप कहा जा रहा है।

कई ट्विटर यूजर्स ने जस्टिस सूर्यकांत का चित्र लगा कर लिखा है कि यह सुप्रीम कोर्ट नहीं, शरिया कोर्ट है। सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ अपशब्द कहनेवाले अनेक यूजर्स के प्रोफाइल फोटो में किसी हिंदू देवी-देवता के चित्र हैं। प्रशांत ने लिखा कि आपका जस्टिस प्लेस कूड़ेदान में है, कोर्ट में नहीं। प्रशांत ने जस्टिस कांत का फोटो लगाकर बहुत गंदे शब्द लिखे हैं, जिसे हम प्रकाशित नहीं कर सकते।

एक यूजर ने सभी हिंदुओं से सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ आंदोलन का आह्वान कर दिया है। कल्पना श्रीवास्तव ने लिखा-नूपुर शर्मा के समर्थन में पूरे भारत के हिन्दुओं को एकत्रित होकर सुप्रीम कोर्ट के बाहर धरना प्रदर्शन करना चाहिए। क्या आप सहमत हैं? द रिच ब्वाय नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा-ये मिलॉर्ड नहीं… “मियां के लॉर्ड” हैं, जिन्हें राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, ओवैसी और वो “खों-खों” करने वाले अंकल केजरीवाल की तरह… ये “ज़ाहिल कौमी, खूनी आतंकी” भटके हुए मासूम ही दिखाई देते हैं। गौरव सिंघल ने भी जस्टिस कांत के चित्र पर अभद्र टिप्पणी की है। #SupremeCourtIsCompromised के साथ हजारों यूजर्स ने भड़काऊ टिप्पणी किए हैं।

सारी फसाद की जड़ नुपूर शर्मा, मीडिया चला रहा एजेंडा : सुप्रीम कोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*