अपने भाषणों से साम्प्रदायिक सौहर्द बिगाड़ने का आरोप झेल रहे मज्लिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी पर हमला किये जाने की खबर है.

अकबरुद्दीन ओवैसी ( फोटो सियासत)
अकबरुद्दीन ओवैसी ( फोटो सियासत)

यह घटना कुट्टूर में घटनी है जो आंध्रप्रदेश के महबूब नगर जिले में पड़ता है.

जरूर पढ़ें- मुसलमानों का सबसे बुरा दुश्मन

उर्दू अखबार सियासत डॉट कॉम का कहना है कि ओवैसी को स्थानीय पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. खबरों में बताया गया है कि जेपी दरगाह इलाके में तनाव है. खबरों में बताया गया है कि प्रदर्शनकारी भीड़ ने उनकी कार को चारों ओर से घेर लिया और उनकी गाड़ी पर पत्थराव किया गया है. ये लोग ‘जय तेलंगना’ का नारा लगा रहे थे.
इस बीच टीआरएस ने इस घटना की निंदा की है.

अकबरुद्दीन ओवैसी आंध्र प्रदेश विधानसभा में इत्ताहदुल मुस्लेमीन विधायक दल के नेता हैं.

मालूम हो कि अकबरुद्दीन ओवैसी पर कई बार जान लेवा हमला हो चुका है. एक बार तो उनको कई गोलियां लगी थीं जिसके कारण वह आज भी उस जख्म से ऊबर नहीं पायें हैं और नियमित रूप से विदेश में इलाज कराने जाते हैं.

अभी कोई साल भर पहले आंध्र सरकार ने उन्हें भड़काऊ भाषण देने के लिए गिरफ्तार कर लिया था.

By Editor