केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री और बिहार के पाटलिपुत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामकृपाल यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने संसदीय क्षेत्र के नहर में 48 घंटे के अंदर पानी उपलब्ध कराने की मांग की और नहीं उपलब्ध कराये जाने पर अनशन करने की चेतावनी दी है । श्री यादव ने आज मुख्यमंत्री श्री कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र के विक्रम , पालीगंज , दुल्हिन बाजार , नौबतपुर , बिहटा और मनेर प्रखंड के इलाकों में नहर में पानी नहीं रहने के कारण सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गयी है । इसे लेकर चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है ।rkp

 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस संबंध में बिहार सरकार के अधिकारी पानी की कमी नहीं होने की बात कहते हैं जबकि किसानों का कहना है कि जब सोन नदी में पर्याप्त पानी है तो फिर नहर में पानी क्यों नहीं है । इस सवाल का जवाब न तो विभाग के अघिकारी दे रहे हैं और न ही उनके पास है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव तथा स्थानीय अधिकारियों से कई बार उन्होंने दूरभाष पर बात की है, लेकिन अभी तक कोई सार्थक परिणाम नहीं निकल सका है । श्री यादव ने कहा कि इस समस्या के समाधान की दिशा में जल संसाधन विभाग गंभीर नहीं है । उन्होंने मुख्यमंत्री से नहर में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए 48 घंटे का समय दिया और कहा कि नहर में पानी नहीं दिया गया तो वह तीन सितम्बर को विक्रम में किसानों के साथ शांतिपूर्ण धरना देंगे ।

By Editor