लोकसभा चुनावों को लेकर देश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर वाले रेल टिकट बेचे जाने की बात सामने आने पर भारतीय रेलवे ने सख्त कदम उठाते हुए अपने चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। 


चुनाव आयोग ने इस तस्वीर को लेकर रेलवे को नोटिस जारी किया था। रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार किसी यात्री के 13308 अप गंगा सतलज एक्सप्रेस के एसी-3 में टिकट पर श्री मोदी की तस्वीर के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सबके लिए आवास का विज्ञापन छपा हुआ था। वह यात्री इस ट्रेन से बाराबंकी से वाराणसी जा रहा था। इसको लेकर एक व्यक्ति ने ट्वीट कर दिया था जिस पर विवाद हुआ था। इसकी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गयी थी जिसके बाद चुनाव आयोग ने रेलवे को नोटिस भेजा था।
सूत्रों के अनुसार रेलवे ने इस पर कार्रवाई करते हुए अपने चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही रेलवे बोर्ड ने पुराने टिकट रोल के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है। उत्तर प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी ने केंद्रीय चुनाव आयोग को इसकी जानकारी दे दी है।

By Editor