उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने आज केंद्र की भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी है. रोजगार का वादा करने वाले नरेंद्र मोदी की सरकार में बेरोजगारी की समस्‍या बढ़ी है. केंद्र की सरकार देश में आरएसएस का एजेंडा लागू कर रही है.

नौकरशाही डेस्‍क

वहीं, तेजस्‍वी ने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के आरोपों पर नारजगी जाहिर करते हुए कहा कि हमलोगों की कितनी बार जांच कराई जाएगी. उन्‍होंने कहा कि हमलोग तो कई बार जांच के बाद भी बेदाग निकले हैं. सुशील मोदी पर लगे आरोपों की जांच क्यूं नहीं ? उन्‍होंने मीडिया से पूछा कि आपलोगों में सुशील मोदी से सवाल पूछने का साहस है, हिम्मत है? वे जो आरोप हमलोगों पर लगाते हैं, उन्हें सच मान लिया जाता है और हम जो उन पर आरोप लगाते हैं उससे जुड़े सवाल भी आपलोग उनसे नहीं पूछते हैं.

गौरतलब है कि सुशील मोदी ने तेजस्‍वी यादव समेत लालू परिवार के कुछ अन्‍य सदस्‍यों पर जमीन घोटाले का आरोप लगाया था. उन्‍होंने कहा था कि मिट्टी घोटाले की जांच सर्वदलीय समिति से क्यों नहीं कराई गई? वन व पर्यावरण विभाग की अनुमति के बिना डेढ़ साल से तेजस्वी यादव के 750 करोड़ की लागत से बन रहे मॉल के निर्माण को रोकवाने के लिए क्या कार्रवाई की गई है?

 

By Editor