बिहार सरकार ने आज पुलिस महकमे में फेर बदल करते हुए भारतीय आईपीएस के तीन अधिकारियों को नयी जिम्मेवारी सौंपी है।   गृह विभाग की यहां जारी अधिसूचना के अनुसार दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले से संबंधित पूर्व की अधिसूचना को रद्द करते हुए उन्हें नयी जिम्मेवारी दी गयी है । विशेष शाखा में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात 2002 बैच के आईपीएस अधिकारी सौरभ कुमार को पिछले 30 दिसम्बर को पहले वैशाली का पुलिस अधीक्षक बनाया गया था। उस अधिसूचना को सरकार ने रद्द कर दिया है ।

 

इसी तरह खगडि़या की पुलिस अधीक्षक किम (2008 बैच) को 15 जनवरी को अपराध अनुसंधान विभाग में पुलिस अधीक्षक कमजोर वर्ग एवं महिला सेल में पदस्थापित किया गया था, लेकिन सरकार ने आज उस अधिसूचना को भी रद्द करते हुए उन्हें गृह रक्षा वाहिनी पटना के समादेष्टा के पद पर पदस्थापित किया है ।   अधिसूचना केअनुसार पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे 2011 बैच के आइपीएस अधिकारी आशीष भारती को मधेपुरा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है ।

By Editor