एक महीने के लंबे इबादत के बाद मुस्लिम भाइयों ने शनिवार को गांधी मैदान में एक साथ ईद की नवाज अदा की। सुबह 8:05 में राजकीय मदरसा इस्लामिया विद्यालय के प्राचार्य मौलाना सईद साह मसूर अहमद कादरी नदवी ने लोगों को ईद की नवाज अदा कराई। शहर के विभिन्न मस्जिदों के साथ गांधी मैदान में लगभग दो हजार लोगों ने नवाज अदा किया। नवाज अदा करते हुए बंदो ने अल्लाह से नेकी और बरकत की मांग की। रमजान के पाक एक महीने के बाद शुक्रवार को ईद का चांद दिखा।eed-in-gandhi-maidan4_143

 

 

भास्‍कारडॉटकॉम की खबर के अनुसार, चांद दिखने की घोषणा के बाद शनिवार सुबह से शहर के बच्चे और बूढ़े सभी गांधी मैदान में नवाज अदा करने के लिए जुटने लगे। इस दिन सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी और शांति एवं अमन की कामना की। जिला प्रशासन की देखरेख में ईद शांतिपूर्ण रहा। डीएम अभय कुमार सिंह, एसएसपी विकास वैभव इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए मौजूद रहे। ईद के दिन सीएम नीतीश कुमार गांधी मैदान पहुंचे और सभी को ईद की बधाई दी। सीएम ने नवाज अदा करा रहे मौलाना सईद साह को भी बधाई दी। मौके पर नीतीश ने बच्चों को गले लगाया और ईद की शुभकामनाएं दी।

By Editor