बेंगलुरु में हुए विस्फोट के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम आज भागलपुर जिले के कई ठिकानों पर आतंकियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।   पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बेंगलुरु विस्फोट में शामिल आतंकियों की तलाश में एनआईए की टीम ने भागलपुर जिले के मुजाहिदपुर, नाथ नगर और हबीबपुर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में एक साथ छापेमारी की। एनआईए की टीम के साथ स्थानीय पुलिस के अधिकारी और जवान भी छापेमारी में शामिल हैं।

 

सूत्रों ने बताया कि आतंकियों के मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर ही एनआईए की टीम को बेंगलुरु विस्फोट मामले में शामिल आतंकियों का सुराग यहां मिला है । एनआईए की टीम जिले की सीमा से लगे झारखंड के साहेबगंज जिले में भी कुछ स्थानों पर कल रात और आज छापेमारी की।  मोबाइल लोकेशन के आधार पर आतंकियों के भागलपुर में छिपे होने का पता चलने के बाद पुलिस अधीक्षक नगर आदित्य कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच दल का भी गठन किया गया है ।

By Editor