उच्चतम न्यायालय ने प्रवासी भारतीयों को ई वोटिंग की अनुमति देने का केन्द्र सरकार को आज आदेश दिया।     मुख्य न्यायाधीश एच एल दत्तू की अध्यक्षता वाली खण्डपीठ ने प्रवासी भारत के अध्यक्ष नागेन्द्र चिन्दम की याचिका की सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया।18TH_SUPREME_COURT_1334414f

 

न्यायालय ने इस आदेश पर अमल के लिये केन्द्र को आठ सप्ताह का समय दिया। केन्द्र सरकार ने खण्डपीठ के समक्ष यह दलील दी कि विदेशों में रहने वाले भारतीय पासपोर्ट धारकों को ई-वोटिंग की अनुमति देने संबन्धी निर्वाचन आयोग की सिफारिशों पर वह सहमत है।  इसके बाद न्यायालय ने अपना आदेश सुनाया।

By Editor