मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार का इस बार के चुनाव में जाना तय है और देश में वामपंथी समाजवादी तथा धर्मनिरपेक्ष ताकतों की सरकार बनेगी।

श्री येचुरी ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वामपंथी दलों को साथ लेकर यदि महागठबंधन बनता तो भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों का इस बार के चुनाव में खाता भी नहीं खुलता। महागठबंधन ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और माकपा को अलग रखकर सही नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए जहां वामदलों के प्रत्याशी नहीं हैं वहां वाम दल महागठबंधन को समर्थन देगा।

माकपा महासचिव ने कहा कि अलग-अलग प्रदेशों में अलग-अलग गठबंधन है। चुनाव बाद वामपंथी, समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शक्तियों की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की राजग सरकार का इस बार के चुनाव में जान आता है। राजग सरकार के पास बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कोई जवाब नहीं है।

By Editor