कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के सांसदों ने लोकसभा में पार्टी के 25 सदस्यों के निलम्बन के विरोध में आज लगातार तीसरे दिन संसद भवन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा के समीप धरना दिया और सरकार के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की।ranjeet

 

कांग्रेस के सदस्यों ने धरने में जनता दल यू तथा राष्ट्रीय जनता दल के सांसदों ने भी कांग्रेस का साथ दिया और जमकर नारेबाजी की। धरने में श्रीमती गाँधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गाँधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद,  उपनेता आनंद शर्मा,  लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे,  पूर्व मंत्री ए. के. एंटनी,  रंजीत रंजन, रेणुका चौधरी,  कमलनाथ, मणिशंकर अय्यर, ज्योतिरादित्य सिंधिया,  वीरप्पा मोइली समेत लोकसभा और राज्यसभा के पार्टी के सभी सदस्य शामिल हुए। कई कांग्रेसी सदस्य काला चोगा पहने हुए थे। उन्होंने बाजू पर काली पट्टियां बाँधी हुई थी। वे काले झंडे लहरा रहे थे और मोदी सरकार के खिलाफ में नारेबाजी कर रहे थे।

 

जनता दल(यू) के अध्यक्ष शरद यादव और महासचिव के. सी. त्यागी तथा और राष्ट्रीय जनता दल के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने भी धरनास्थल पर कांग्रेस के साथ एकजुटता व्यक्त की तथा नारे लगाये। कुछ सदस्य हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिस पर जिस पर बड़े ‘मोदी मेहरबान तो छोटे मोदी पहलवान,’ भ्रष्टाचार पर लंबे चौड़े भाषण, ललित मोदी पर क्यों मौन आसन, ‘मंत्रियों को बर्खास्त करो, गुजरात मॉडल नहीं चलेगा, लोकतंत्र की हत्या बंद करो, हिटलरशाही बंद करो,‘सुषमा स्वराज इस्तीफा दो, वसुंधरा राजे इस्तीफा दो’ और शिवराज सिंह इस्तीफा दो लिखा हुआ था।

By Editor