क्रिकेट से राजनीति में आए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह पंजाब बचाने के लिए कांग्रेस में आए हैं इसलिए किसी भी नेता के साथ और कहीं से भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर पार्टी में शामिल होने के एक दिन बाद श्री सिद्धू ने नई दिल्‍ली में कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि उनकी लड़ाई पंजाब का गौरव लौटाने की है और इसी मकसद से वह कांग्रेस में शामिल हुए हैं।unnamed

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व इस मुहिम में उन्हें जिस नेता के तहत और जिस सीट से भी चुनाव लड़ने को कहेगा वह पार्टी हाई कमान के आदेश का पालन करेंगे। श्री सिद्धू ने कहा कि वह पंजाब के स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस में आए हैं। पंजाब को कैसे बचाना है और वहां फैले नशाखोरी के रोग से युवाओं को कैसे सुरक्षित रखना है, इस बारे में उनकी कांग्रेस उपाध्यक्ष से विस्तार से बातचीत हुई है। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद राज्य के विकास के लिए नीति बनायी जाएगी और पंजाब को उसका गौरव लौटाने की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी।

 

पंजाब की शिरोमणि अकाली दल की सरकार पर निशाना साधते हुए श्री सिद्धू ने कहा कि बादल सरकार के मंत्रियों और बड़े नेताओं के संबंध नशे के सौदागरों से हैं। पंजाब सरकार राजकोष का इस्तेमाल अपना निजी खजाना भरने के लिए करती रही है और उसने जनता की परवाह नहीं की है इसलिए अब ‘बादल के तख्त गिराये जायेगें और ताज उछाले जायेगें।’

By Editor