उत्तर पुस्तिका खरीद मामले में जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति समेत सात अधिकारियों के खिलाफ बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने प्राथमिकी दर्ज की है। ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2014 के मार्च माह में जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति विजेन्द्र गुप्ता ने बगैर निविदा आमंत्रित किये ही एक ही फर्म से मौखिक आदेश पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की उत्तर पुस्तिका की खरीद की थी। ब्यूरो की ओर से जांच किये जाने पर यह पाया गया कि उत्तर पुस्तिका की खरीद में एक ही फर्म का हाथ है।
सूत्रों ने बताया कि ब्यूरो द्वारा इस मामले की जांच किये जाने की भनक मिलने पर कुलपति ने बाद में अनुसंधान को गलत दिशा देने के उद्देश्य से इसकी निविदा निकाली थी। उत्तर पुस्तिका की खरीद किये जाने के बाद फिर से निविदा निकाले जाने पर कुलपति के कार्यालय ने इसका विरोध भी किया था। हालांकि विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी समेत कुछ अन्य ने इस पर अपनी सहमति जतायी थी। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में कुलपति समेत सात लोगों के खिलाफ ब्यूरो के पटना स्थित थाना में 30 जनवरी को एक मामला दर्ज किया गया है। अनुसंधान अभी भी जारी है ।

By Editor