कोसी विस्थापितों ने आज विधानसभा गेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे भी लगाए। इनकी मांग थी कि विस्‍थापितों का पुनर्वास किया जाए और मुआवजा दिया जाए। विधानसभा गेट पर एक साथ बड़ी संख्‍या में प्रदर्शनकारियों के पहुंचने के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गयी। इस पर नियंत्रण के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को जबरन वाहन पर लाद वहा से हटाया और स्थिति पर नियंत्रण पाया।unnamed (3)

 

विधानसभा में हंगामा

उधर कोसी विस्थापितों पर विधानसभा गेट के बाहर लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में भाजपा के विधायकों ने सदन में खूब हंगामा किया। शून्‍यकाल में नेता प्रतिपक्ष नंद‍किशोर यादव ने मामले को उठाया और सरकार से इस पर जवाब की मांग की। उन्‍होंने किया कि यह काफी गंभीर मामला है और इसे संज्ञान में लेते हुए सरकार को जवाब देना चाहिए। इसके जवाब में संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रतिपक्ष हंगामा करके विषय की गंभीरता को कमजोर कर रहा है। इस दौरान भाजपा के विधायक वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे। वे स्‍पीकर के आग्रह को भी नजरअंदाज कर रहे थे। इसके बाद स्‍पीकर ने कार्रवाई को स्‍थगित कर दी।

By Editor