राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि  लोकसभा व विधानसभा चुनाव एक साथ कराने का विचार क्षेत्रीय दलों को ध्वस्त करने की साजिश है जिसे हम किसी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे.

 

नौकरशाही ब्यूरो, राजगीर

 

लालू प्रसाद राजद द्वारा आयोजित प्रशिक्षिण शिविर को संबोधित करते हुए सोमवार को कहा कि आरएसएस के नीतिकारों ने देश से सामाजिक न्याय की शक्तियों को समाप्त करने की साजिश की है. श्री प्रसाद ने कहा कि योजना आयोग को समाप्त करके नीति आयोग बनाने का मकसद अब सामने आने लगा है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों नीति आयोग ने सिफारिश की थी कि देश भर की विधानसभाओं और लोकसभा का चुनाव एक साथ कराया जाना चाहिए. ऐसा करने से अनेक विधानसभाओं का कार्यकाल या तो कुछ वर्ष बढ़ेगा या कुछ वर्ष घटेगा.

उन्होंने कहा कि किसी हाल में नीति आयोग की इस सिफारिश को लागू नहीं होने देंग. उन्होने कहा कि यह देश की संघीय व्यवस्था को ध्वस्त करके एक तानाशाही राज्य स्थापित करने की महत्वकांक्षा का हिस्सा है. लालू ने कहा कि ये संघी लोग बंच आफ थाट को देश का संविधान बनाना चाहते हैं. जिसकी परिकल्पना इस बात पर टिकी है कि सारी शक्ति एक जगह केंद्रित कर दो और राज्यों की स्वायत्तता को समाप्त कर दो. लालू ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को भाजपा के माध्यम से समाप्त करना चाहता है.

लालू ने कहा कि हम इस देश में संभावित खतरा को देख रहे हैं. लालू ने कहा कि जब हम 2015 में नीतीश और हम अलग थे तो वे जीत गये लेकिन मैं और नीतीश अब एक साथ हैं हम उनकी(आरएसएस) की साजिश को समझते हैं हम उनके सपने को कभी साकार नहीं होने देंगे.

राष्ट्रीय जनता दल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 2 मई से 4 मई तक चलेगा. इस शिविर में राष्ट्रीय जनता दल के तमाम विरष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं.इनमें उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, कमर आलम, मीसा भारती, रामंचद्र पूर्वे,  सांसद तस्लीमुद्दीन, कांति सिंह, दल के तमाम विधायक व मंत्री, सभी जिलों के अध्यक्ष के अलावा सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हैं.

By Editor