भागलपुर और गया शहरों में जलापूर्ति परियोजनाओं के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) 8 करोड़  40 लाख डॉलर (तकरीबन 546 करोड़ रुपये) का ऋण देगा। भारत सरकार और एडीबी के बीच इसके लिए नई दिलली में एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये। यह ‘बिहार शहरी विकास निवेश कार्यक्रम’ के तहत मिलने वाले कुल 20 करोड़ डॉलर के ऋण की दूसरी खेप है। कार्यक्रम की शुरुआत 2012 में हुई थी। इसमें भागलपुर, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में बुनियादी ढाँचों और सेवाओं में सुधार का लक्ष्य रखा गया था। 

केंद्र में आर्थिक मामले विभाग के संयुक्त सचिव समीर कुमार खरे ने कहा कि परियोजना के दूसरे चरण में भागलपुर और गया में प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी की चौबीसों घंटे निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।  भारत में एडीबी के प्रतिनिधि केनिचि योकोयामा ने बताया कि इस परियोजना से दोनों शहरों के 11 लाख लोग लाभांवित होंगे। ऋण की अवधि 25 साल की है जिसे पाँच साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है।

By Editor