केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज नई दिल्‍ली में कहा कि बिहार में सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर काम तेजी से शुरु हो गया है और दो साल के भीतर प्रदेश में लोगों को अच्छी सड़के दिखने लगेंगी।download (1)

 

वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग में पटना के पत्रकारों को दी जानकारी

एनडीए सरकार के एक साल के कार्यकाल के अवसर पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पटना के संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि बिहार में सबसे अधिक सडकों का निर्माण लंबे समय से बंद पडा था। लेकिन एनडीए सरकार ने इसे ठीक करने काम शुरु कर दिया है । पिछले कई साल से तकनीकी कारणों से प्रदेश में सड़क निर्माण का कार्य रुका हुआ था। एनडीए सरकार की ओर से राज्य को 50 हजार करोड़ रुपये सड़कों के लिए दिये गये हैं और उसमें से कुछ पर काम शुरु भी हो गये हैं। अब कंक्रीट की रख रखाव मुक्त सडकें राज्य में बनेंगी।

<script language=”JavaScript1.2″ type=”text/javascript” src=”http://www.hostingraja.in/affiliates/idevpeels.php?id=950&peel=1″></script>

उन्होंने कहा कि गंगा नदी के महात्मा गांधी सेतु के मरम्मत पर जितना काम हुआ है, उसके लिए राज्य सरकार को 500 करोड़ रुपये दिये गये हैं । 2800 करोड़ रुपये सेतु के लिए स्वीकृत किये गये हैं । बिहार सरकार यह काम पूरा करा रही है। राज्य को केंद्र हर प्रकार की तकनीकी और वित्तीय सहायता उपलब्ध करायेगा। श्री गडकरी ने कहा कि राज्य में पटना –बक्सर सड़क के लिए और भूकंप में नेपाल सीमा से लगी सडकों की मरम्मत के लिए पैसे दे दिये गये हैं । उन्होंने कहा कि देश भर में आउटसोर्स कर 5000 केंद्र खोले जायेंगे जहां से वाहनों के लिए नेशनल परमिट, स्टेट परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस और प्रदूषण प्रमाणपत्र दिये जायेंगे। इन केंद्रों के खुल जाने से पांच लाख युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।

By Editor