कथित शराब व्यवसायी के गुप्तांग में डंडा ठूसने के आरोपों से घिरे शेखपुरा एसपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. उनको पद से हटा दिया गया है.पता चला है कि बरबीघा थाने के सभी पुलिस कर्मियों को भी हटा दिया गया है.

विनायक विजेता

नौकरशाही डाट इन समेत कुछ वेबसाइट में छपरी खबर के बाद अन्य मीडिया समुहों ने इस खबर को काफी प्रमुखता से कवर किया जिसके कारण सरकार को मजबूर होना पड़ा. हालांकि पहले इस मामले की जी जांच खुद शेखपुरा के एसपी बाबू राम कर रहे थे. जब कि उन्हीं के ऊपर आरोप था.

अब खबर है कि एडीजी स्तर के अधिकारी मामले की जांच करेंगे.

जरूर पढ़ें-गुप्तांग भी नहीं बख्शा, पुलिस है या जल्लाद?

सूत्र बताते हैं कि शेखपुरा एसपी बाबू राम के निर्देश पर बरबीघा पुलिस ने 24 जनवरी को बरबीघा थाना के तेईपर मोहल्ले से एक पच्चीस वर्षीय युवक मुकेश उर्फ छोटू को अवैध शराब बिक्री में संलिप्तता के कथित आरोप में गिरफ्तार कर लिया. मुकेश को एसपी आवास ले जाया गया जहां उसे छोड़ने के एवज भारी राशि की मांग की गई.

बाद में पुलिसकर्मियों ने उसे थाने लाया जहां उसकी हालत सुधरने के बजाए बिगड़ती चली गई. उसकी हालत बिगड़ती देख पुलिस ने 25 जनवरी को उसे चुपके से पटना के पीएमसीएच में दाखिल कराया जहां आंत के आपरेशन के बाद भी आसीयू में भर्ती मुकेश की हालत नाजुक बनी हुई है.

उसकी हालत नाजुक देख पुलिस वालों ने उसके परिजनों को खबर दी.खबर पाकर पीएमसीएच पहुंचा मुकेश का भाई रीतेश अपने भाई की हालत देख फूट पड़ा. वह इतना डरा है कि कुछ कहने से परहेज कर रहा हा.

By Editor

Comments are closed.