बिहार राज्य सर्तकता अन्वेषण ब्यूरो ने आज पश्चिम चंपारण जिले में रामनगर ग्रामीण कार्य विभाग के अनुमंडलाधिकारी संतोष कुमार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने  बताया कि जिले के रामनगर थाना के महुई गांव निवासी और परिवादी साबिर अली ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करायी थी कि संतोष कुमार उनसे एक योजना की ठेकेदारी देने की एवज में रिश्वत की मांग की है।

मामले के सत्यापन के बाद ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक महाराजा कनिष्क सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।  सूत्रों ने बताया कि संतोष कुमार जब परिवादी से रामनगर शहर के सगुनी चौक के निकट बतौर रिश्वत 50 हजार रुपये ले रहा था तभी उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को मुजफ्फरपुर ले जाया गया है, जहां पूछताछ के बाद उसे निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।

By Editor