महाराष्‍ट्र में भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने एक बार फिर भाजपा के खिलाफ तीखा हमला बोला है. इस बार उनकी नाराजगी उपचुनावों के दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में आयी खराबी को लेकर है. इस पर शिवसेना ने हमलावार होते हुए कहा कि ‘सत्ताधारियों ने चुनाव आयोग, चुनाव और लोकतंत्र को अपनी घर की खेती बना रखी है.’

नौकरशाही डेस्‍क

शिवसेना ने सत्तारूढ़ पार्टी को ‘तानाशाही प्रवृत्तिवाला’ बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने फायदे के लिए ईवीएम खराब किये हैं. शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय के जरिये कहा कि जिस चुनावी प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठ गया है वह प्रक्रिया लोकतंत्र के लिए घातक है. ‘हिंदुस्तान दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, ऐसा डंका पीटने का अब कोई अर्थ नहीं रह गया है. ईवीएम ने हमारे लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा दी हैं. वर्तमान तानाशाही, भीड़तंत्र की प्रवृत्तिवाले सत्ताधारियों ने लोकतंत्र को घर की खेती बना रखा है.’

शिवसेना ने कहा कि ईवीएम की मनमानी पर या मेहरबानी पर हमारी चुनावी मशीनरी सांस ले रही है. लोकतंत्र में एक-एक वोट का मोल है. लेकिन, हजारों मतदाता घंटों लाइन में खड़े होने के बाद ‘बोर’ होकर मतदान केंद्र से वापस लौट जाते हैं.  वर्तमान चुनाव आयोग और उनकी मशीनरी सत्ताधारियों की चाटुकार बन गयी है. इसलिए वे चुनाव में किये जानेवाले शराब के वितरण, पैसे के वितरण, सत्ताधरियों की तानाशाही, धमकी भरे भाषणों के खिलाफ शिकायत लेने को तैयार नहीं हैं.’

बता दें कि पिछले दिनों चुनाव आयोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में किसी भी खराबी से इनकार किया था और राजनीतिक दलों के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था.

 

By Editor