जम्मू- कश्मीर में राज्यपाल शासन के छह महीने पूरे होने के बाद बुधवार को राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया। गृह मंत्रालय ने शाम को इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी। मंत्रिमंडल ने गत सोमवार को ही राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति शासन लगाने की गृह मंत्रालय की सिफारिश पर आज हस्ताक्षर किये। अधिसूचना के अनुसार संविधान के अनुच्छेद 356 में प्रदत्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है।

By Editor