प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद् द्वारा 27 वस्तुओं और सेवाओं की दरों में कटौती तथा छोटे और मझौले कारोबारियों की दी गयी राहतों से ‘गुड एंड सिंपल टैक्स’ और भी ‘सिंपल’ बन गया है।

 

श्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा “गुड एंड सिंपल टैक्स (जीएसटी) और भी सिंपल बन गया है। आज की अनुशंसाओं से छोटे तथा मझौले कारोबारियों को काफी लाभ होगा। मैं विभिन्न हितधारकों से विस्तृत फीडबैक के लिए संपर्क किये जाने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली और उनकी टीम को बधाई देता हूँ। आज की अनुशंसाएँ इसी का नतीजा हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि परिषद् के फैसलों से कंपोजिशन स्कीम और आकर्षक हो गयी है तथा अन्य उपायों से जीएसटी लोगों के ज्यादा अनुकूल और प्रभावी हो जायेगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी नागरिकों के हितों की सुरक्षा और देश का आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे सतत प्रयासों के अनुरूप है।

By Editor