मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पुत्रवधु ने विधान सभा सचिवालय में सहायक बनने के लिए साक्षात्कर दिया है. इस पद की चार रिक्तियां हैं. यह साक्षात्कार उन्होंने बीती 5 जनवरी को दिया.

विनायक विजेता

ज्ञात हो कि बिहार विधान सभा सचिवालय ने अपने विज्ञापन संख्या 02/2014 के आलोक में ‘सहायक’ के बैकलॉग पद पर अनुसुचित जाति के उम्मीदवारों के लिए चार रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया. इन चारों पदों के लिए बीते 22 नवम्बर को हुई लिखित परीक्षा में अनुसुचित जाति के 500 से अधिक उम्मीदवारों ने  भाग लिया.

उनमें  220 उम्मीदवारों का चयन साक्षत्कार के लिए किया गया.

 

सूत्र बताते हैं कि साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पुत्रवधु भी शामिल थी जिन्होंने 5 जनवरी को विधानसभा के उपभवन में साक्षात्कार दिया. यह साक्षात्कार  5-7 जनवरी के बीच आयोजित हुआ.

By Editor