पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि मंत्री अभी अनुभवहीन हैं। इसलिए नौकरशाह उन्‍हें अंधेरे में रख रहे हैं, बरगला रहे हैं। सही सूचनाएं उन्‍हें नहीं दे रहे हैं। आज पटना में पत्रकरों से चर्चा में उन्‍होंने कहा कि रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के संदर्भ में तेजस्‍वी यादव द्वारा लगाए आरोप निराधार हैं और उन्‍हें तथ्‍यों की जानकारी  नहीं है।sec road

नौकरशाही ब्‍यूरो

 

पूर्व मध्‍य रेल (निर्माण संगठन) के मुख्‍य प्रशासनिक अधिकारी एलएम झा द्वारा मुख्‍य सचिव और पथ निर्माण विभाग के सचिव को भेजे पत्र को मीडिया को जारी श्री मोदी ने कहा कि राज्‍य सरकार की लालफीताशाही के कारण राज्‍य के 85 आरओबी का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। केंद्र और राज्‍य सरकार के बीच आपसी सहमति के बाद 85 आरओबी बनने की आस जगी थी, लेकिन उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव के सलाहकार की धमकी से इनका निर्माण अधर में लटक गया है। तेजस्वी यादव के सलाहकार ने रेलवे को पत्र लिखकर सूचित किया है कि सारण और वैशाली जिले के छह आरओबी को स्‍वीकृति प्रदान नहीं गयी तो अन्‍य आरओबी का निर्माण में राज्‍य सरकार सहयोग नहीं करेगी।cs

 

श्री मोदी ने कहा कि रेलवे ने मुख्‍य सचिव व सड़क निर्माण विभाग के सचिव को पिछले सितंबर महीने में पत्र लिखा था। दोनों अधिकारियों को बताना चाहिए कि अभी तक इन पत्रों का जवाब रेलवे को क्‍यों नहीं भेजा गया। उन्‍होंने कहा कि इन पत्रों की जानकारी भी अधिकारियों ने पथ निर्माण मंत्री तेजस्‍वी यादव को नहीं दी होगी। पूर्व उपमुख्‍यमंत्री ने कहा कि तेजस्‍वी यादव को भाषा की शालीनता भी समझनी चाहिए।

 

(तस्‍वीर: सुशील मोदी द्वारा जारी पत्र)  

By Editor