स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह जनता को उल्लू बना रही है.उन्होंने कहा कि कैशलेस ट्रांस्फर में .75 प्रतिशत की छूट के बाद डीजल के दाम में 2.21 रुपये की बढ़ोत्तरी करके वसूल कर रही है.tej1

बिहार के लघुजल संसाधन विभाग के मंत्रपद की भी जिम्मेदारी संभाल रहे तेज  प्रताप ने ट्विट कर कहा कि जनता पहले से ही नोटबंदी से परेशान थी अब तेल बम से और हैरान हो जायेगी.

गौरतलब है कि तेल कम्पनियों ने बीते दिन डीजल पर 2..21 रुपये जबकि पेट्रौल पर 1.79 रुपये प्रति लीटर दाम बढा दिया है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के चलते किसान अपनी फसल ठीक ढंग से नहीं बो सका. अब जो बो ली है उसे सिंचाई के अभाव में सुखा लेगा. ये विकास देश को आगे तो नहीं बल्कि बहुत पीछे ले जा रहा है.

 

तेजप्रताप ने कहा है कि भाई ये वाला विकास समझ में नहीं आ रहा है जब देश में नोट बंदी करके सरकार ने करोड़ों रूपये का काला धन पकड़ा हो तब डीजल पेट्रोल के भाव क्यों बढ़ रहे है.

 

 

By Editor