त्योहार के सीजन में यात्रियों की भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे देश भर में चार हजार विशेष ट्रेनें चलाएगी और 306 नियमित गाड़ियों में 9500 अतिरिक्त डिब्बे लगाएगी। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि त्योहारों के आने वाले समय को देखते हुए भारतीय रेल की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिये रेल मंत्रालय में आज एक बैठक हुई जिसमें त्योहार के सीजन में यात्रियों के आवागमन की अधिकता को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिये कई फैसले लिये गये जिससे लोग आसानी से अपने गन्तव्य तक पहुंच सकें। 

उन्होंने कहा कि यह तय किया गया है कि इस वर्ष लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिये 15 सितम्बर से 30 अक्टूबर के बीच करीब चार हज़ार विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ 306 नियमित ट्रेनों में 9500 और डिब्बे जोड़े जाएंगे। इसके लिये फिलहाल 55 अतिरिक्त रैकों की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि छठ के मौके पर दिल्ली, मुंबई, लुधियाना, अमृतसर, बेंगलूर, चेन्नई, सूरत, वडोदरा और अहमदाबाद आदि स्थानों से पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर, गाज़ीपुर एवं जौनपुर, बिहार में मुजफ्फरपुर,  हाजीपुर,  पटना,  दरभंगा,  सहरसा,  आरा आदि स्थानों के लिये गाड़ियां चलायीं जाएंगी, जबकि दुर्गापूजा के लिये पश्चिम बंगाल और असम के लिये तथा दशहरा एवं दीवाली के लिये देश भर में विशेष गाड़ियां चलायी जाएंगी।

By Editor