दरभंगा: महागठबंधन में अभी पार्टी और उम्मीदवार तय नहीं

मिथिलांचल का प्रमुख लोकसभा क्षेत्र दरभंगा में एनडीए की ओर से भाजपा के उम्मीदवार होंगे, जबकि महागठबंधन में अभी पार्टी और उम्मीदवार तय नहीं है। दरभंगा में बूथों की संख्या 1664 है। इस लोकसभा क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्या 16 लाख, 44 हजार 671 है। दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले विधान सभा क्षेत्र गौड़ाबौराम में वोटरों की संख्या 2 लाख 40 हजार 435, बेनीपुर में 2 लाख 79 हजार 750, अलीनगर में 2 लाख 64 हजार 165, दरभंगा ग्रामीण में 2 लाख 75 हजार 616, दरभंगा में 2 लाख 94 हजार 865 और बहादुरपुर में वोटरों की संख्या 2 लाख 90 हजार 20 है। 

— वीरेंद्र यादव का साथ लोकसभा का जनक्षेत्र-16 (fact sheat ) –


बिहार की राजनीति पर सबसे महंगी और उपयोगी पुस्तक ‘राजनीति की जाति’ में सभी लोकसभा क्षेत्रों में वोटरों की जातिवार संख्या संकलित है। इसके संपादक वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र यादव हैं। 
पुस्तक ‘राजनीति की जाति’ के अनुसार, दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में मुसलमान वोटरों की संख्याा 21.45 प्रतिशत, ब्राह्मणों की संख्या 16.25 प्रतिशत, यादव 14.96 प्रतिशत, मल्लाह 5.01 प्रतिशत, राजपूत 2.23 प्रतिशत, कायस्थ 1.15 प्रतिशत, कोईरी 1.28 प्रतिशत, धानुक 3.09 प्रतिशत, तेली 1.86 प्रतिशत, रविदास 3.42 प्रतिशत, पासवान 8.98 प्रतिशत और मुसहर वोटरों की संख्या 4.24 है।
दरभंगा लोकसभा के तहत आने वाले विधान सभा क्षेत्र के गौड़ाबौराम से जदयू के मदन सहनी (मल्लाह), बेनीपुर से जदयू के सुनील चौधरी (ब्राह्मण), अलीनगर से राजद के अब्दुलबारी सिद्दीकी (मुसलमान), दरभंगा ग्रामीण से राजद के ललित यादव (यादव), दरभंगा से भाजपा के संजय सरावगी (माड़वाड़ी) और बहादुरपुर से राजद के भोला यादव विधायक हैं।
दरभंगा से भाजपा के सांसद कीर्ति आजाद कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन अभी महागठबंधन में दरभंगा के लिए पार्टी और उम्मीदवार तय नहीं हुए हैं। हालांकि वहां चौथे चरण में चुनाव है। एक-दो दिनों में उम्मीदवार का नाम तय हो सकता है। भाजपा ने दरभंगा से गोपालजी ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है। दरभंगा में चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा।
————————————————–
2014 में किस पार्टी को कितने वोट मिले
कीर्ति झा आजाद — भाजपा — ब्राह्मण — 314949 (39 प्रतिशत)
अली अशरफ फातमी — राजद — मुसलमान — 279906 (35 प्रतिशत)
संजय झा — जदयू — ब्राह्मण — 104494 (16 प्रतिशत)

By Editor