देवघर के बाबाधाम में भगदड़ से हुई मौतों के बाद आचार किशोर कुणाल ने देवघर के पंडों पर भड़ास निकालते हुए कहा है कि वे सावन में मांस खा कर पूजा करवाते हैं.KUNAL

धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष कुणाल ने कहा  सावन के पवित्र महीने में हिन्दू जहां मांस-मदिरा का सेवन छोड़ देते हैं वहीं देवघर के पंडा समाज के सदस्य मांस खाकर गर्भगृह में जाकर भक्तों से पूजा करवाते हैं.

कुणाल ने पंडों के इस कर्म की कड़ी निंदा की है. हालांकि कुणाल ने यह नहीं कहा कि देवघर में हुई भगदड़ के पीछे का क्या कारण है.

कुणाल ने दैनिक जागरण से कहा पहले मैं झारखंड धार्मिक बोर्ड का भी अध्यक्ष था. वहां पंडों की स्थिति को देखकर मैंने आपत्ति की थी. लेकिन पंडों द्वारा आचरण नहीं बदलने के कारण मैंने इस्तीफा दे दिया.

 

उन्होंने कहा कि इसपर अंकुश लगना जरूरी है.  कुणाल ने देवघर में हुई घटना पर उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त की.

गौरतलब है कि बीते सोमवार की सुबह मंदिर का पट खुलते ही भगदड़ मच गयी थी जिसके कारण 11 कांवरियों की मौत हो गयी थी.

 

By Editor

Comments are closed.