जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव को देश का भाग्य तय करने वाला बताया और कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। 

श्री कुमार ने आज अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल) के दिन बांका के पी. बी. एस. कॉलेज मैदान में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश एवं बिहार का चहुंमुखी विकास हुआ है। बिहार को मोदी सरकार ने सड़क एवं पुल-पुलिया के निर्माण के लिए पचास हजार करोड़ रुपये दिये है। पटना मेट्रो, बरौनी रिफाइनरी क्षमता बढ़ाने, खाद कारखाना में यूरिया उत्पादन की शुरुआत की गयी है। केन्द्र ने विकास के नये आयाम स्थापित किये है । उन्होंने कहा, “यह चुनाव देश का भाग्य तय करेगा, जिसमें आप सबों की सहभागिता सर्वोपरि है। अंबेडकर जी के सपनों का भारत बनेगा।” मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पांच वर्षों में जो काम किये हैं उनसे देश का आत्मसम्मान बढ़ा है। किसान सम्मान योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित सैकड़ों योजनाओं से गरीबों के जीवन में खुशहाली आई है। कुछ लोग समाज में कटुता पैदा कर इसे बांटने का काम करते हैं लेकिन उनकी सरकार समाज को जोड़ने का काम करते हैं।

By Editor