राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज कहा कि केंद्र और बिहार सरकार की नीतियों के खिलाफ उनकी पार्टी जल्द ही एक और रैली करेगी। श्री यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहारवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नोटबंदी के कारण देश की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है और भारत दरिद्र हुआ है। राजद प्रमुख ने कहा कि ऐसी स्थिति में उनकी पार्टी केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ एक और रैली का आयोजन करेगी।

उन्होंने रैली की तिथि के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि इस संबंध में पार्टी नेताओं के साथ पहले बैठक होगी और उसके बाद दिन तय किया जाएगा। गौरतलब है कि राजद ने 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में “भाजपा भगाओ, देश बचाओं” रैली का आयोजन किया था। इस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के बागी सांसद शरद यादव और कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद समेत कई अन्य पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया था ।

By Editor